अकोलामुख्य समाचार

दुपहिया चोरों की टोली को पकडा

अपराध शाखा की कार्रवाई

  • ५ लाख ८५ हजार रुपयों का माल जब्त

अकोला/दि.२५ – अकोला शहर व परिसर में दुपहिया चोरी की घटनाएं तेजी से बढ रही है. पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर व अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत ने दुपहिया चोरी का पर्दाफाश करने की सूचनाएं अपराध शाखा टीम को दिए. अपराध शाखा की टीम ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर तेल्हारा के संताजी चौक निवासी आकाश धारपवार, सिद्धार्थ नगर निवासी सिद्धार्थ दामोदर और नाथनगर निवासी विक्की वानखडे को गिरफ्तार किया. तीनों आरोपियों के पास से १२ दुपहिया जब्त की गई. तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने १२ दुपहिया अकोला, बुलढाणा और अमरावती जिले से चुराकर बेचे जाने की बात कबूल की. जब्त की गई दुपहिया का मूल्य ५ लाख ८५ हजार रुपयों का माल जब्त किया गया.
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, अपराध शाखा पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले के मार्गदर्शन में पीएसआई सागर हटवार, सदाशिव सुलकर, नितीन ठाकरे, संदीप तवाडे, अ.माजीद, मो.रफी, चालक अक्षय बोबडे, शेख नफीस, सुशील खंडारे, रोशन पटेल, सीसीटीएनएस कक्ष के प्रशांत पाटिल, सतीश भातखेडे, शुभम सुरवाडे ने की.

Related Articles

Back to top button