अमरावतीमुख्य समाचार

पाला फाटे पर रेत भरा ट्रक पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.२१ – मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले पाला फाटे के पास ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने बुधवार को रॉयल्टी से अधिक रेती भरकर ले जा रहे ट्रक को पकडा. प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र से बड़े पैमाने पर रेती की ढूलाई किए जाने की खबर मिली थीं. इस दौरान ग्रामीण अपराध शाखा की टीम मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थीं. तभी पाला फाटे के पास पुलिस ने ट्रक को रोका और तलाशी ली. इस समय ट्रक में क्षमता से ज्यादा १० ब्रास रेती पायी गई. इसके बाद पुलिस ने ट्रक और रेत सहित २५ लाख ५० हजार रूपयों का माल जब्त किया. वहीं पुलिस ने येरला निवासी हर्षल चौधरी व जरूड के सागर सव्वालाखे को हिरासत में लिया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई सूरज सुसतकर, एनपीसी युवराज मानमोठे, अमित वानखडे, स्वपनिल तंवर, दीपक सोनालेकर, चेतन दूबे, नीलेश डांगोरे ने की.

 

Back to top button