जिला व सत्र न्यायाधीश के बंगले को निशाना बनानेवाले चोरों को पकडा
अपराध शाखा की कार्रवाई
-
२९ तक पुलिस रिमांड में भेजा
अमरावती/दि.२७ – स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने जिला व सत्र न्यायाधीश के बंगले में हुई डकैती व अन्य घरों में की गई सेंधमारी की घटनाओं को उजागर करते हुए चार चोरों को हिरासत में लिया है.
गाडगेनगर पुलिस थाने में बीते ३० जून को मिलिंद लव्हाले ने शिकायत दर्ज करायी थी कि अज्ञात चोरों ने जिला सत्र न्यायाधीश मैडम के बंगले के बगलवाले छोटे बेडरूम का दरवाजा ढकेलकर कुंडी कडी तोडकर भीतर प्रवश किया. इसके बाद बेडरूम की दोनों अलमारियों को खोलकर महंगे आभूषण व कर्मचारियों के लिए रहनेवाले बाथरूम में पैंट की जेब से पॉकीट चुरा लिया. इस मामले में गाडगेनगर पुलिस थाने में धारा ४५७,३८० के तहत अपराध दर्ज किया गया. मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई. अपराध शाखा की टीम ने अपराध के वीडियो फूटेज, तकनीकी विश्लेषण व गुप्त सूचना के आधार पर डेबूजीनगर में रहनेवाले विनोद चव्हाण, दिनेश चव्हाण, वाघोली निवासी ईग्नेश चव्हाण और विकास उर्फ रंग्या चव्हाण को सोमवार को हिरासत में लिया. चारों चोरों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां न्यायालय ने चारों को २९ तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है. आरोपियों ने अन्य चोरी की बात भी कबूल की है. जिसकी जांच चल रही है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पीआई अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंढे, पुलिस कर्मी राजूआप्पा बाहेणकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, दिनेश नांदे, निवृत्ति काकड ने की.