अमरावतीमुख्य समाचार

गोदाम से प्याज चुराने वाले चोरों को पकडा

ग्रामीण एलसीबी की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.14 – स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस की टीम ने गोदाम से प्याज के कट्टे चुराकर ले जाने वाले छह आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि चार आरोपी फरार बताये गए है. छह आरोपियों के पास से 2 चारपहिया वाहन, नगद 24 हजार 200 रुपए, 60 प्याज के कट्टे सहित 5 लाख 99 हजार 200 रुपयों का माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार छह आरोपियों को शिरखेड पुलिस के हवाले किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के ग्रामीण इलाकों में कृषि माल चोरी की घटनाएं बढ रही है. इस घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण पुलिस अधिक्षक ने एलसीबी टीम को एक्टीव कर दिया है. एलसीबी की टीम आज सुबह के समय शिरखेड थाना क्षेत्र में धारा 457, 380 के तहत दर्ज मामले की जांच कर रही थी. तभी खबर मिली कि प्याज के कट्टे चुराकर ले जाने वाला नांदगांव पेठ निवासी अन्नु उर्फ अनिस खान है. जिसने अपने अन्य साथियों की मदद से प्याज की बोरियां चुराई है. जिसके बाद नांदगांव पेठ के अन्नू उर्फ अनिस खान को हिरासत में लिया गया. पहले तो उसने टालमटोल जवाब दिये, लेकिन जब पुलिस ने अपने तेवर दिखाएं तो अन्नू ने चोरी की बात कबुल की. उसने बताया कि नेरपिंगलाई में रहने वाले आबीद हुसैन शफाकत हुसैन और उसके दोस्तों के साथ मिलकर नेरपिंगलाई गांव के नजदीक धानोरा रोड की दिशा में स्थित गोदाम में रखे प्याज के कट्टे चुराने का प्लान बनाया था. प्याज के कट्टे बेचकर आपस में मिलने वाली रकम बांटने की योजना बनी थी. जिसके बाद अन्नू व उसके साथियों ने प्याज चोरी का प्लान बनाया. अन्नू ने अपने मालिकाना 407 ट्रक से व निलेश गादे के मालिकाना बेलोरा पिकअप से अपने साथियों के साथ नेरपिंगलाई से धानोरा रोड स्थित अब्दुल रज्जाक अब्दुल हकीम के गोदाम में रखे प्याज की बोरियों को चुराया. चोरी का प्याज कारंजा लाड में बेचकर मिले पैसों को आपस में बांट लिये. जिसके बाद ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने अन्य आरोपियों को ढुंढकर हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी अन्नु उर्फ अनिस खान वल्द उत्ताउलाह खान, निलेश गादे, अहेमद खान समशेर खान, शेख रहेमु शेख भुरु, अब्दुल शकील अब्दुल खलील (सभी रहने वाले नांदगांव पेठ) नेरपिंगलाई के आबीद हुसैन शफाकत हुसैन को गिरफ्तार किया. जबकि अन्य चार आरोपी फरार होने से उनकी तलाश चल रही है. आरोपियों के पास से 2 चारपहिया वाहन, नगद 24 हजार 200, उपयोग में लाये गए मोबाइल, 60 प्याज के कट्टे कुल 5 लाख 99 हजार 200 रुपयों का माल जब्त किया गया. गिरफ्तार किये गये छह आरोपियों को अगली कार्रवाई के लिए शिरखेड पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधिक्षक डॉ.हरिबालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में अपराध शाखा के पीएसआई सूरज सुसतकर, पुलिस कर्मी दिपक उईके, दिपक सोनालेकर, युवराज मानमोठे, अमित वानखडे, चेतन दुबेे, स्वप्नील तंवर, निलेश डांगोरे, सागर धापड, सरिता चौधरी, शिवा सिरसाठ व चालक नितीन कलमकर ने की.

Back to top button