अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध रुप से शराब ले जाते युवक को पकडा

सीपी विशेष टीम की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१८ – खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के रंगारी गली में सीपी विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए यशोदानगर गली नंबर 3 में रहने वाले चेतन अरविंद चांगोले को अवैध रुप से शराब ले जाते हिरासत में लिया. उसके पास से 180 एमएल की 96 देशी शराब की बोतले मूल्य 5 हजार 760 रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई 17 अक्तूबर की देर रात में की गई. आरोपी चेतन चांगोले को खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई सीपी डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में विशेष टीम के पुलिस उपनिरीक्षक नितीन पवार, पुलिस कर्मी सुरज चव्हाण, सुरज मेश्राम, राजीक, निखिल गेडाम ने की.

 

Back to top button