अकोलामुख्य समाचार

ऑटो से गांजे की तस्करी कर रहे युवक को पकडा

अकोला एटीएस दल की मूर्तिजापुर में कार्रवाई

अकोला/प्रतिनिधि दि.1  – एटीएस की टीम ने मूर्तिजापुर-अमरावती रोड पर नाकाबंदी करते हुए ऑटो से गांजा लेकर जा रहे युवक को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार अकोला एटीएस की टीम आज बुधवार को मूर्तिजापुर पुलिस थाना क्षेत्र में अपराधियों को ढूंढने के लिए गश्त लगा रही थी. इस समय एटीएस टीम को गुप्त सूचना मिली की अमरावती से मूर्तिजापुर में गांजा बिक्री के लिए लाया जा रहा है. जिसके बाद एटीएस के दल ने मूर्तिजापुर-अमरावती रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी लेना शुरु किया. इस समय ऑटो रिक्शा नंबर एमएच-27 बीडब्लू 5171 की तलाशी ली गई. इस दौरान ऑटो में रखे प्लास्टिक की थैली में 16 किलो गांजा पाया गया. जिसका मूल्य 1 लाख 60 हजार रुपए बताया गया है. इसके बाद एटीएस के दल ने 16 किलो गांजा, ऑटो व एक मोबाइल सहित 3 लाख 70 हजार रुपए का माल जप्त किया. एटीएस के दल ने अमरावती के रहमत नगर निवासी शेख आसीफ शेख युसूफ को हिरासत में लेकर मूर्तिजापुर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 ब के तहत अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर के मार्गदर्शन में एटीएस दल के पुलिस निरीक्षक विलास पाटिल ने की.

Related Articles

Back to top button