अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार को महाजनपुरा परिसर में हाथ में तलवार लेकर लोगों में दहशत फैलाने का काम करने वाले युवक को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में बढ रही अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस आयुक्त ने अपराध शाखा की टीम शहर के चप्पे चप्पे में गश्त लगाने के निर्देश दिये है. जिसके तहत अपराध शाखा की टीम आयुक्तालय परिसर में गश्त लगा रही थी. इस समय अपराध शाखा की टीम को गुप्त खबर मिली कि एक युवक महादेव मंदिर के पास महाजनपुरा में हाथ में तलवार लेकर घुम रहा है और लोगों के बीच दहशत निर्माण कर रहा है. जिसके बाद जाल बिछाकर अपराध शाखा की टीम ने महाजनपुरा परिसर में जाकर गौरव वाटकर को हिरासत में लेकर खोलापुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया. उसके पास से एक लोहे की पता रहने वाली तलवार सहित दो हजार रुपए का माल जब्त किया. खोलापुरी गेट थाने में आर्म एक्ट की धारा 4/25, उपधारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक नरेशकुमार मुंडे, पुलिस काँस्टेबल राजू आप्पा बाहेनकर, फिरोज खान, सतीश देशमुख, दिनेश नांदे, निवृत्ति काकडे ने की.