अमरावतीमुख्य समाचार

करंट लगने से पशुपालक की मौत

अकोट रोड नाले के पास की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि11- अकोला जिले के हिवरखेड निवासी पशुपालक राजीक खां रसीद खां आज तडके अपने मवेशियों के लिए चारा लाने के लिए अकोट रोड स्थित एक नाले के पास गया. कराले नामक किसान के खेत में लगे तार के कंपाउंड में बिजली का प्रवाह होने के कारण राजीक खां तार के संपर्क में आते ही उसे जोरदार बिजली का करंट लगा. जिसके चलते राजीक खां की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हिवरखेड पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Back to top button