-
तिवसा पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.२६-जिले में अवैध व्यवसाय लगातार बढ़ रहे है. इन अवैध व्यवसायों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कार्रवाईयों करना आरंभ कर दिया है. इसी कड़ी में सोमवार की शाम तिवसा थाना क्षेत्र के मोझरी गुरुदेवनगर की दासटेकडी के नजदीक खेले जा रहे जुए पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए १६ जुआरियों को हिरासत में लिया. इस कार्रवाई में १० मोटरसाइकिलों सहित ४ लाख रुपयों का माल जब्त किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार तिवसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरुदेवनगर दासटेकडी के नजदीक जुआ खेला जा रहा है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस ने सोमवार की शाम ५.३० बजे के दौरान जुए पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में १६ जुआरियों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके अलावा जुआरियों की १० मोटरसाइकिलें (मूल्य ३ लाख ३५ हजार), जुएं की रकम और मोबाईल (मूल्य ६७ हजार ६००) सहित कुल ४ लाख २ हजार ६०० रुपयों का माल जब्त किया गया. पुलिस ने जिन जुआरियों को हिरासत में लिया उनमें मोझरी, तिवसा और माहुली जहांगीर में रहनेवाले बताए गए है. वहीं पुलिस के मुताबिक चार जुआरी अब भी फरार है. जिससे जुआरियों की संख्या बढ़ सकती है. यह कार्रवाई जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि बालाजी एन., पीआई रिता उईके के मार्गदर्शन में तिवसा पुलिस थाने के पीएसआई शैलेश म्हस्के, पुलिस कर्मचारी अरविंद गावंडे, रोशन नंदरधने, राजेंद्र चव्हाण, मंगेश साव, विशाल करूले, भूषण चंदेल ने की.