अमरावतीमुख्य समाचार

दुपहिया से शराब की ढुलाई करते युवक को पकडा

गाडगेनगर पीआई व उनकी टीम की कार्रवाई

अमरावती/दि.२६- शहर में अवैध शराब की बिक्री का प्रमाण बढ़ गया है. जिसके चलते अवैध शराब बिके्रताओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने पुलिस आयुक्तालय के सभी थाना क्षेत्रों के थानेदारों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इसी कड़ी में गणतंत्र दिवस के दिन शराबबंदी होने पर भी अवैध रूप से मोटरसाइकिल पर नायलॉन की थैली लटकाकर विदेशी शराब की बोलते ले जाते हुए शराब विक्रेता को गाडगेनगर पुलिस ने पकड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार गाडगेनगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गणतंत्र दिवस के दिन लक्ष्मीनगर में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल नंबर एमएच-२७ डीपी-८८५९ पर नायलॉन की थैली लटकाकर शराब की बिक्री कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने लक्ष्मीनगर में जाकर कार्रवाई की तो दीपक जयस्वाल के पास रखी नायलॉन की थैली से ४२ विदेशी शराब की बोतलें जब्त की. इस कार्रवाई में पुलिस ने विदेशी शराब की बोतलें मूल्य ६ हजार ४२० रुपए व दुपहिया सहित ४६ हजार ४२० रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस उपायुक्त शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में गाडगेनगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक आसाराम चोरमले, सहायक पुलिस निरीक्षक महेश इंगोले, पुलिस हेडकांस्टेबल नरेंद्र ढोबले, पुलिस नायक गणेश तवर, जहीर शेख, पुलिस कांस्टेबल रणजीत गावंडे, राज देवीकर ने की.

Related Articles

Back to top button