आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए पकड़ा

मोर्शी में ग्रामीण पुलिस विशेष दल की कार्रवाई

अमरावती/दि.३– अमरावती ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने शनिवार की देर शाम में गश्त के दौरान आईपीएल पर सट्टा लगाते हुए एक आरोपी को पकड़ा. यह कार्रवाई मोर्शी पुलिस थाना क्षेत्र में की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने पंकज नामक व्यक्ति को उसके रेडिमेड डे्रस की दुकान में आईपीएल मैच पर मोबाईल गेम के ऑनलाईन एप के जरिए सट्टा लगा रहा था. आरोपी के पास से नगदी १५ हजार ४००, दो मोबाईल सहित कुल २४ हजार ४०० रुपयों का माल जब्त किया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हरी बालाजी एन के मार्गदर्शन में एपीआई अजय आकरे, सुनील महात्मे, रवीद्र बावणे, सय्यद अजमत, स्वप्नील तंवर,पंकज फाटे ने की.

Back to top button