आयपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगानेवाले को पकड़ा

अकोला पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम की कार्रवाई

अकोला प्रतिनिधि/दि. २३– अकोला पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने मंगलवार को रामदास पेठ परिसर छापामार कार्रवाई करते हुए आयपीएल क्रिकेट (IPL cricket) पर सट्टा लगानेवाले आरोपी विनोद गायकवाड को धर दबोचा. मिली जानकारी के अनुसार अकोला के पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि विनोद गायकवाड नामक व्यक्ति अपने घर पर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेले जा रहे आयपीएल क्रिकेट मैच पर बेटिंग लगा रहा है.
जिसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए विनोद गायकवाड को धर दबोचा, उसके पास से एक टीवी,सेटटॉप बॉक्स, क्रिकेट प्रतियोगिता की परची, नगद व अन्य सामग्री सहित ११ हजार २४० रूपये का माल जब्त किया. यह कार्रवाई अकोला पुलिस अधीक्षक जी.श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत वाघुडे के मार्गदर्शन में मिलिंद बहाकर व रामदास पेठ पुलिस ने संयुक्त रूप से की.

Back to top button