अमरावतीमुख्य समाचार

मतदाताओं को शराब बांटते उम्मीदवार को पकडा

वरूड के वाई गांव की घटना

  • शेंदुरजनाघाट पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.१५– वरूड तहसील के शेंदुरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र के वाई गांव में ग्रामपंचायत चुनाव शुरू रहते समय एक उम्मीदवार द्वारा डबकी में रखी शराब मतदाताओं को बांटते पुलिस ने पकडा
यह घटना शुक्रवार की सुबह सामने आयी. शेंदुरजनाघाट पुलिस ने वाई निवासी आरोपी रुपेश लक्ष्मण फुसे को हिरासत में लिया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी रुपेश फुसे ने ग्रामपंचायत चुनाव में वाई गांव में सदस्य पद के लिए नामांकन भरा था. उम्मीदवार रुपेश फुसे ने मतदाताओं को प्रलोभन दिखाते हुए कच्ची शराब बांटना शुरू किया था. इस बारे में थानेदार श्रीराम गेडाम को गुप्त सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपी रुपेश के पास से एक प्लास्टिक जार में रखी तीन लीटर कच्ची शराब, एक स्टील ग्लास, एक लोटा कुल ३३० रुपयों का माल जब्त किया. आरोपी के खिलाफ धारा ६५ (ई) उपधारा 135 (ग) के तहत अपराध दर्ज किया. मामले की जांच थानेदार श्रीराम गेडाम के मार्गदर्शन में शेंदूरजनाघाट पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button