
अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३ – नागपुरी गेट पुलिस ने आज जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को हिरासत में लिया. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में जुआ खेले जाने की जानकारी नागपुरी गेट पुलिस को मिली थी. इस आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अलीम नगर के सलीम शहा इनायत शहा, यास्मीन नगर के शेख शोएब शेख कासब, हसन खां सरदार खां, हमलापुरा के सुधाकर कुंभलकर और कांग्रेस नगर के शैलेश गावंडे को हिरासत में लिया. इन जुआरियों के पास से ४ हजार ३१५ रुपए की जुआ सामग्री जब्त की गई.