अमरावतीमुख्य समाचार

पांच रेत तस्करों को पकडा

बेनोडा पुलिस की अजितपुर खेत परिसर में कार्रवाई

अमरावती/दि.२८-जिले के वरूड तहसील में आनेवाले बेनोडा शहीद पुलिस ने गुरुवार की शाम क्षेत्र के अजितपुर खेत परिसर से रेत खनन करते हुए पांच रेत तस्करों को हिरासत में लिया. पांचों रेत तस्करों के पास से एक ब्रास रेती व ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चार लाख का माल जब्त किया.
मिली जानकारी के अजितपुर खेत परिसर में अवैध रूप से रेती खनन किए जाने की जानकारी वर्धा जिले के आष्टी शहर के पटवारी महेंद्र चव्हाण को मिली थीं. जिसके बाद पटवारी ने बेनोडा शहीद पुलिस को इस बारे में सूचित किया. बेनोडा पुलिस ने अपने दलबल के साथ अजितपुर खेत परिसर में छापामार कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने रेत तस्कर अमोल उर्फ अभिजित माधवराव सोनारे,प्रवीण रमेश साबले दोनों निवासी गाडेगांव, भारत रायमल पवार निवासी टेबनी, उमेश सुरजमल राठोड निवासी अंबाला गोलू उर्फ निलेश रामजी पवार निवासी टेबंनी को हिरासत में लिया. इन रेत तस्करों के पास से ट्रैक्टर नंबर एम.एच 40 एल 9260 व सिलवर कलर की ट्राली नंबर एम.एच 27 बी झेड 1334 को पकडकर १ ब्रास रेती, तीन मोबाईल सहित ४ लाख १० हजार ५०० रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई एपीआई मिलिंद सरकटे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक दिलीप श्रीराव, पुलिस कर्मी दिवाकर वाघमारे, राजेश टेकाम, संतोष औंधकर, अंकेश वानखडे, सचिन भोसले ने की.

Back to top button