अमरावतीमुख्य समाचार

ट्रैक्टर ट्राली सहित चार रेत तस्करों को पकड़ा

५ लाख रुपयों का माल बरामद

अमरावती/दि.२४-जिले के धामणगांव रेलवे तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से रेती की तस्करी की जा रही है. रेत तस्करों पर पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू किया है. स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली सहित चार रेत तस्करों को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक आनंद पिदुरकर अपने दलबल के साथ मंगरूल दस्तगीर थाना क्षेत्र के दिघी महल्ले परिसर में बुधवार की देर रात में गश्त लगा रहे थे. इस दौरान दो लोग मोटरसाइकिल नंबर एमएच-४९ आर-३०४५ से आते हुए दिखाई दिए. वहीं उनके मोटरसाइकिल के ठीक पीछे एक बगैर नंबर वाली ट्रैक्टर ट्राली आ रही थीं. इस ट्रैक्टर ट्राली की जांच करने पर उसमें एक ब्रास रेती पायी गई. रेती ढूलाई का लाईसेंस, ट्रैक्टर ट्राली के दस्तावेजों के बारे में पूछताछ करने पर कोई भी दस्तावेज नहीं मिले. इसके बाद बगैर नंबर की ट्रैक्टर ट्राली, मोटरसाइकिल व दो मोबाईल सहित ५ लाख २५ हजार रुपयों का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने मंगरूल दस्तगीर में रहनेवाले ट्रैक्टर चालक रूपेश कुरटकर, पेठरघुनाथपुर निवासी अनूप महल्ले, दिघी महल्ले निवासी सौरभ वासनिक, नायगांव निवासी सुनील बुंदाले को हिरासत में लिया. अपराध शाखा पुलिस ने चारों रेत तस्करों को मंगरूल दस्तगीर पुलिस के हवाले कर दिया. मंगरूल दस्तगीर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button