अमरावतीमुख्य समाचार

लिपिक को १७ हजार की रिश्वत लेते दबोचा

अमरावती एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई

अमरावती/दि.१३- स्थानीय जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में मंगलवार की दोपहर में एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने जाल बिछाकर जिलाधिकारी कार्यालय के लिपिक को नकुल हरिकृष्ण आडे को १७ हजार १०० रुपयों की रिश्वत लेते दबोचा.
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लिपिक ने शिकायतकर्ता को करार तत्व पर लिए गए वाहन किराए का तीन माह का बिल निकलवाने के लिए 17 हजार १०० रुपयों की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के पास शिकायत दर्ज करायी. इस शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन दल की टीम ने आज जाल बिछाकर आरोपी लिपिक नकुल आडे को शिकायतकर्ता से १७ हजार १०० रुपयों की रिश्वत लेते दबोचा. यह कार्रवाई
एंटी करप्शन दल के पुलिस उपअधीक्षक गजानन पडघन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक श्वेता मिश्रा , महिला पुलिस हवालदार माधुरी साबले , पुलिस सिपाही पंकज बोरसे, शैलेश कडू, चालक अकबर हुसेन ने की.

Related Articles

Back to top button