अमरावतीमुख्य समाचार

खेतों से बकरिया चुरानेवाले तीन चोरों को पकडा

ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई

अमरावती/दि.२२– स्थानीय ग्रामीण अपराध शाखा व माहुली जहांगीर पुलिस ने किसानों के खेतों में बंधी बकरियों को चुराकर ले जानेवाले तीन चोरों को हिरासत में लिया. आरोपियों में अंजनगांव के पारडी निवासी जीवन शिवरकर, अमरावती के बिस्मीलला नगर में रहनेवाला दानिश उर्फ शेख अतिक शेख रऊफ और इमामनगर निवासी इजाज खान मोहम्मद आरीफ का समावेश है. यहां मिली जानकारी के अनुसार माहुली पुलिस थाने में विगत १८ अप्रैल को चांदुरबाजार के भक्तीधाम रोड परिसर में रहनेवाले किसान हिम्मतराव धर्माले ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके नरसिंगपुर से देवरा रोड पर स्थित खेत के गोट फार्म से अज्ञात चोरों ने छोटी-बड़ी ८१ बकरियां चुरायी है. जिसके बाद माहुली पुलिस ने धारा ४६१,३८० के तहत अपराध दर्ज किया था. इस बीच ग्रामीण अपराध शाखा भी एक अपराध की जांच करने के लिए माहुली थाना परिसर में गश्त लगा रही थीं. तभी गुप्त सूचना के आधार पर माहुली और ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया. इस दौरान उनके दो साथी फरार होने में कामयाब हुए. पुलिस पूछताछ में तीनों आरोपियों ने बताया कि वे बकरियों को अपने फरार दो साथियों के साथ टाटा इंट्रा नंबर एमएच-२७ बीएक्-४६४९ का उपयोग कर बकरियां चुराकर ले गए थे. इनमें से कुछ बकरियों अकोली बाजार के व्यापारी को बेचने की जानकारी दी. जिसके बाद व्यापारी और आरोपियों के पास से ४० छोटी-बड़ी बकरियों व वाहन सहित ६ लाख रुपयों का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन., अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी पूनम पाटिल के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व व एपीआई प्रवीण वेरूलकर के मार्गदर्शन में पीएसआई सूरज सुसतकर, मोहम्मद तसलीम, पुलिस कर्मी दीपक सोनालकर, युवराज मानमोठे, नीलेश डांगोरे, चेतन दुबे, अमित वानखडे, संदीप लेकुरवाडे, स्वपनिल तंवर, शकील चव्हाण, माहुली पुलिस थाने के पीएसआई उमेश नासरे, संजय गेडाम, सुनील भालेराव, अजय पोटे, अमित राऊत, राजीक शेख ने की.

Related Articles

Back to top button