अमरावतीमुख्य समाचार

अवैध रेत भरकर ले जा रहे दो ट्रक पकडे

ग्रामीण एलसीबी व शेंदुरजनाघाट पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.३०-जिले के ग्रामीण इलाकों में हो रही अवैध रेत तस्करी सहित अन्य गैरकानूनी व्यवसायों पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीण एलसीबी टीम को जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन ने गश्ती लगाने के निर्देश दिए है. ग्रामीण एलसीबी की टीम मंगलवार को शेंदूरजनाघाट पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थीं. इस दौरान धनोडी ग्रामीण क्षेत्र में दो ट्रक अवैध रूप से रेती भरे पाए गए. पुलिस ने ट्रक नंबर एमएच-२७ बीएक्स-३१२३ व ट्रक नंबर एमएच-४० बीजी-६६६० की तलाशी ली. इस समय ट्रक चालकों से रेती की रायल्टी मांगने पर वह दिखाई नहीं. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रक चालकों को ट्रक सहित हिरासत में लिया. इस कार्रवाई में पुलिस ने दोनों ट्रकों में भरी आठ ब्रास रेती और ट्रक सहित २० लाख ४० हजार र ुपयों का माल जब्त किया व दोनों ट्रक शेंदूरजनाघाट पुलिस के हवाले किया गया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. हरीबालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई सूरज सुसतकर, युवराज मानमोठे, अमित वानखडे, स्वपनिल तंवर, चेतन दूबे, नीलेश डांगोरे, शेंदूरजनाघाट के पुलिस उपनिरीक्षक कानडे, दीपक सोनालेकर, बंसी पानजंजाल, शिरसाठ ने की.

Related Articles

Back to top button