अमरावतीमुख्य समाचार

हाथ में चाकू लेकर घुम रहे दो युवकों को पकडा

राजापेठ पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.5 – शहर के कंवर नगर झोपडपट्टी परिसर में दुपहिया पर हाथ में चाकू लेकर लोगों के बीच दहशत फैला रहे दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार राजापेठ पुलिस की एक टीम परिसर में शुक्रवार को गश्त लगा रही थी. इस समय दो युवक दुपहिया पर सवार होकर हाथ में चाकू लेकर शोर मचाते हुए घुम रहे थे. वहीं लोगों के बीच दहशत भी फैला रहे थे. पुलिस टीम ने दोनों का पीछा कर उन्हें रोककर पूछताछ की. इस समय उन्होंने अपना नाम आकाश वासनिक और सागर निरगुले बताया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर दुपहिया व चायना चाकू सहित कुल 40 हजार 500 रुपयों का माल जब्त किया. आरोपियों के खिलाफ धारा 4,25 आर्म एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

Back to top button