अमरावतीमुख्य समाचार

गौवंश की अवैध ढूलाई कर रहे ४ वाहनों को पकडा

धारणी पुलिस की ढाकणा मार्ग पर कार्रवाई

अमरावती/दि.५ – गौवंश की अवैध रूप से ढूलाई कर रहे चार बोलेरो पीक अप वाहन को धारणी पुलिस ने आज ढाकणा के सावर्या नाके पर पकड़ा. इन चारों पीक अप वाहनों से २५ बैलों को छूडाया गया और चार आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह अकोट की दिशा में कुछ बोलेरो पिक अप वाहनों में निर्दयता से अवैध रूप से मवेशियों की ढूलाई किए जाने की गुप्त सूचना धारणी पुलिस थाने के पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश भोयर को मिली थीं. इसकी जानकारी पुलिस उपनिरीक्षक मंगेश भोयर ने अपने वरिष्ठ अधिकारी निकेतन कदम को दी. जिसके बाद प्रभारी अधिकारी निकेतन कदम ने पुलिस थाने के अधिकारी और कर्मचारियों का एक विशेष दल तैयार किया. इसके बाद तत्काल ढाकणा मार्ग पर स्थित सावर्या नाके पर नाकाबंदी लगायी. इस बीच तड़के तीन बजे के करीब चार पिक अप वाहन तेजी से ढाकणा की दिशा में आ रहे थे. वाहनों को रोकने के संकेत देने पर भी चारों वाहन ना रूकते हुए तेज गति से अकोट की दिशा में निकल गए. इसके बाद पुलिस ने वाहनों का पीछा किया. पुलिस को पिक अप वाहन नंबर एमएच-३० एवी-०५३०, एमएच-३० एबी-४१७३, एमएच-०२ सीई-०७५९ और एमएच-३१ सीक्यू-१४१२ को कोहा वन उपज जांच नाके पर रूके दिखाई दिए. इस समय वाहन चालक और उसके साथी जांच नाके पर वन मजदूरों के साथ धक्कामुक्की व हुज्जत करते हुए दिखाई दिए. पुलिस की टीम वहां पहुंचते ही वाहन नंबर एमएच-३० एवी-०५३० के चालक ने उसका वाहन तेज गति से चलाकर नाके पर स्थित बैरिकेट को टक्कर मारकर बैरिकेट का नुकसान किया. इसके बाद जब पुलिस टीम ने चारों वाहनों की तलाशी ली तो उसमें २५ बैल पाए गए. जिनके लिए वाहन में पानी और चारे का भी प्रबंध नहीं किया गया था, बल्कि मवेशियों को ठूंसकर रस्सी से बांधकर कत्तलखाने ले जाया जा रहा था. पुलिस ने २५ मवेशियो, चार पिक अप वाहन व ६ मोबाइल सहित १८ लाख ६० हजार रुपयों का माल जब्त किया. वहीं इस कार्रवाई में पुलिस ने अकोट में रहनेवाले अब्दुल आरीफ अब्दुल गफार, धारणी के उतावली में रहनेवाले फुलेराम दहीकर, अकोट में रहनेवाले जमीर खान अहेमद खान, धारणी के नेहरू नगर वार्ड नंबर १४ में रहनेवाले सैयद कैसर सैयद अफसर को हिरासत में लिया. जबकि उनके अन्य तीन साथी फारार होने से उनके खिलाफ भी धारा ३५३, २७९, ३४ व प्राणी प्रधिबंध अधिनियम की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button