अमरावतीमुख्य समाचार

वरली मटका खेलते समय दबोचा

१५ हजार का माल जब्त

अमरावती/दि.१२– अमरावती ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के विशेष दल ने सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान नांदगांव खंडेश्वर परिसर के शिंगणापुर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने घर के सामने सड़क पर वरली मटका खेलते समय आरोपी ओमप्रकाश को हिरासत में लिया. आरोपी के पास से १४ हजार ७० रुपए व एक मोबाईल सहित १५ हजार ७० रुपयों का माल जब्त किया. आरोपी को ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम ने नांदगांव खंडेश्वर पुलिस के हवाले किया.

Back to top button