अमरावतीमुख्य समाचार

सावधानी बरते, टीका लगवाये

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर का आवाहन

अमरावती/दि.28- कोविड मरीजों का प्रमाण कम हो गया है, लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है. कुछ देशों में कोरोना का नया वेरियंट पाया गया है. इसी पार्श्वभूमि पर राज्य में सावधानियां बरती जा रही है. प्रशासन व स्वास्थ्य यंत्रणा पूरी तरह से तैयार है. इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है. फिर भी नागरिकों ने कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन कर सावधानी बरतनी चाहिए. इसके अलावा जिन लोगों ने अब तक कोविड का टीका नहीं लगाया है, उन्होंने टीका लगवा लेना चाहिए. यह आवाहन पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने किया.
बता दें कि, दक्षिण अफ्रिका सहित अन्य कुछ देशों में कोरोना का नया वेरियंट पाया गया है. जिसके चलते केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग आदि को लेकर सुचनाएं दी है. वहीं राज्य सरकार की ओर से भी आवश्यक सावधानियां बरती जा रही है.

Back to top button