अमरावतीमुख्य समाचार

नांदगांव पेठ हत्याकांड में पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फूटेज

नागपुर पहुंची नांदगांव पेठ पुलिस

* सीसीटीवी फूटेज में दो युवकों के साथ दिखा मो. अजिम
* अजिम को भाडा देने वाले ऑटो चालक से भी हुई पूछताछ
* ऑटो चालक को लेकर पुलिस ने बर्डी के लोकेशन का किया मुआयना
* सीसीटीवी में दिख रहे अन्य दो लोगों की अभी नहीं हुई शिनाख्त
अमरावती/दि.28 – विगत रविवार 26 मार्च को तडके समीपस्थ नांदगांव पेठ में एक टैक्सी चालक युवक की दो अज्ञात लोगों ने चाकू से सपासप वार करते हुए हत्या कर दी थी. मो. अजिम मो. खालिक नामक इस युवक की हत्या के मामले की जांच करते हुए नांदगांव पेठ पुलिस अब नागपुर पहुंच गई है. जहां पर उस ऑटो चालक से भी पुलिस ने पूछताछ की. जिसने मो. अजिम को दो सवारियां अमरावती ले जाने का भाडा दिया था. परंतु वह ऑटो चालक भी उन दो लोगों के बारे में कुछ नहीं बता पाया. साथ ही उस ऑटो चालक ने नागपुर के बर्डी में जिस स्थान पर मो. अजिम से मिलकर उसे सवारिया दी थी, उस लोकेशन का भी पुलिस ने मुआयना करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले, तो एक फूटेज में दो लोग मो. अजिम की स्वीफ्ट कार में बैठते दिखाई दिए. परंतु उन दोनों लोगों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. ऐसे में इस बात का रहस्य अब भी बरकरार है कि, क्या जो दो लोग नागपुर के मो. अजिम की कार में बैठकर अमरावती आने के लिए रवाना हुए थे, उन्हीं दो लोगों ने मो. अजिम की नांदगांव पेठ में हत्या की और यदि ऐसा है, तो उन दो लोगों द्बारा मो. अजिम को मौत के घाट उतारने के पीछे क्या वजह थी.
बता दें कि, रविवार 26 मार्च को तडके करीब साढे 4 बजे नांदगांव पेठ के शिवपार्वती नगर में रहने वाले लक्ष्मण शिंगनजुडे नामक व्यक्ति के घर पर किसी ने बचाओ-बचाओ की चीखपुकार करते हुए जोर-जोर से दस्तक दी. ऐसे में लक्ष्मण शिंगनजुडे की नींद खुल गई और उन्होंने खिडकी से बाहर झाककर देखा, तो उनके आंगण में एक युवक पर दो लोग चाकू से सपासप वार कर रहे थे और उसे लहूलूहान छोडकर भाग गए. पश्चात शिंगनजुडे ने इसकी जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस को दी और पुलिस ने मामले की जांच शुरु की. जिसके उपरान्त सिटी कोतवाली पुलिस की मदद से मृतक की शिनाख्त नागपुर के मोमीनपुरा निवासी 23 वर्षीय मो. अजिम मो. खालिक के तौर पर हुई. जो अपनी स्वीफ्ट कार को टैक्सी के तौर पर चलाया करता था. इसके बाद यह भी पता चला कि, शनिवार की रात मो. अजिम अपनी कार में दो सवारियों को बिठाकर अमरावती के लिए रवाना हुआ था. इन दोनों सवारियों को नागपुर एयरपोर्ट से एक ऑटो चालक अपने ऑटो में बिठाकर नागपुर के बर्डी चौक तक लाया था और उसी ने इन सवारियों को अमरावती छोडने का भाडा मो. अजिम को दिया था. इसके साथ ही नांदगांव पुलिस ने मो. अजिम की स्वीफ्ट कार को नांदगांव पेठ से अमरावती के बीच रहाटगांव के निकट सडक किनारे गड्ढे से बरामद किया. जिससे अंदाजा लगाया गया कि, संभवता मो. अजिम को मौत के घाट उतारने के बाद दोनों आरोपी उसकी कार लेकर अमरावती की ओर आगे बढे, लेकिन रहाटगांव के निकट उनकी कार किसी हादसे का शिकार होकर सडक किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई. जिसके बाद दोनों आरोपी कार से निकल भागे. उन दोनों आरोपियों का अब तक कहीं कोई पता नहीं चल पाया है. साथ ही नागपुर के बर्डी चौक से मिले सीसीटीवी फूटेज में मो. अजिम के साथ दिखाई दे रहे दो लोगों की अब तक शिनाख्त भी नहीं हो पाई है. जिसके चलते मो. अजिम की हत्या किसने और किस वजह के चलते की, यह रहस्य अब भी बरकरार है.

Related Articles

Back to top button