नवरात्रि पर सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा शहर
कोविड सहित सायबर क्राईम को रोकने की जाएगी जनजागृति
-
पुलिस का रहेगा कडा बंदोबस्त
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – नवरात्रि पर्व की शुरुआत कुछ दिनों बाद होने वाली है. इस त्यौहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से कडे बंदोबस्त के साथ ही सायबर क्राईम और कोविड महामारी को रोकने के लिहाज से जनजागृति करने हेतू आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे है. वहीं इस मर्तबा नवरात्रि पर्व के दौरान सीसीटीवी कैमरे की पैनी नजर भीडभाड वाले इलाकों पर रहेगी.
बता दें कि, पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने संबंधित अधिकारियों को नवरात्रि पर्व के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय वारदातों को रोकने के लिए कडा पुलिस बंदोबस्त रखने के निर्देश दिये है. इस नवरात्रि पर्व के दौरान 60 सीसीटीवी कैमरे परिसर में लगाए जायेंगे. जिनमें से 40 सीसीटीवी कैमरों को अंबादेवी मंदिर परिसर में लगाए जायेंगे. जबकि 20 कैमरे मनपा के अधिनस्थ आने वाले इलाकों में लगाए जायेंगे. सिटी कोतवाली पुलिस की ओर से इस संदर्भ में मनपा को पत्र भी दिया है. इतना ही नहीं तो कोतवाली पुलिस ने अंबादेवी परिसर में इससे पहले लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच किये. जिसमें पता चला है कि इन सीसीटीवी कैमरों की लेंसेस की दूरी काफी कम थी. जिसके बाद अब यहां पर हाईटेक सुविधा वालेे सीसीटीवी कैमरे लगाए जायेंगे. इतना ही नहीं तो पुलिस विभाग की ओर से परिसर में बडे-बडे बोर्ड लगाकर मार्गदर्शन किया जाएगा. जिसके तहत कोविड सुरक्षा, चेन स्नैचिंग की वारदातों को रोकने व सायबर क्राईम को कम करने के लिहाज से जनजागृति की जायेगी. इसी तरह वीडियो, एलसीडी के जरिये जनजागृति भी की जाएगी. वहीं पेट्रोलिंग वाहनों के जरिये परिसर में जनजागृति भी की जा रही है. इस बार नवरात्रि महोत्सव पर पुलिस का कडा बंदोबस्त भी रखा जाएगा.