-
200 कैमरे का प्रस्ताव पेश
-
जल्द ही शहर का हृदयस्थल आयेगा कैमरे में
अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – शहर के हृदयस्थल और मुख्य बाजारपेठ में इससे पहले अनेकों वाहन चोरी हुए है तथा अनेकों अपराधिक वारदातें घटीत होने पर भी आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस को कठिनाईयां जाती थी, लेकिन इन तकलीफों से अब पुलिस को जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है. क्योंकि शहर में 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. कल राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख अमरावती दौरे पर आये थे. उनके साथ हुई समीक्षा बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने शहर में सीसीटीवी कैमरे की जरुरत का मुद्दा उपस्थित किया तब गृहमंत्री ने यह प्रस्ताव तत्काल जिलाधीश को सौंपा. अब राज्य के बजट में प्रावधान होकर तीन महिने के भीतर शहर में 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ऐसी अपेक्षा पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने व्यक्त की है. उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य बाजारपेठ से अनेकों दुपहिया वाहन चोरी गए, जिसकी शिकायतें संबंधित पुलिस थानों में दर्ज हुई, किंतु अनेकों मामले में पुलिस इस कारण वाहन चोरों तक नहीं पहुंच पायी क्योंकि वाहन चोरों के बारे में कोई सुराग तत्काल उनके हाथ नहीं लगा. अगर शहर के मुख्य बाजारपेठ में यह कैमरे लगे तो दिन में होने वाली वाहन चोरी और रात के दौरान दुकानों में होने वाली सेंधमारी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा. विशेष बात यह कि कई बार शातिर अपराधिक तत्व भीड का फायदा उठाकर अपने काम को अंजाम देकर जाते है. हालांकि वह पुलिस के रिकॉर्डधारी रहते है, लेकिन लोग उन्हें पहचानते नहीं, ऐसे अपराधी भी यह कैमरे लगने के बाद पुलिस की चुंगल से दूर नहीं होंगे, इसमें दो राय नहीं.
-
पूर्व की तरह कचरे में न चला जाए प्रस्ताव
हालांकि शहर में सीसीटीवी कैमरे की जरुरत इससे पहले भी कई बार पुलिस प्रशासन की ओर से महसूस की गई. प्रस्ताव भी भेजे गए, उसे मंजूरी भी मिली, लेकिन सीसीटीवी कैमरे के लिए निधि अमरावती तक नहीं पहुंचने के कारण शहर अभी तक कैमरे की जकड में नहीं आ पाया. अब पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने फिर एक बार इस महत्वपूर्ण काम की शुरुआत गृहमंत्री की उपस्थिति में की. वे इस काम को कितना महत्व देते, इसपर सभी की नजरे लगी हुई है.