अमरावती प्रतिनिधि/ दि.२० – स्थानीय साई बाबा विद्यालय साई नगर की राष्ट्रीय हरित सेना ने सभी सार्वजनिक गणेश मंडलों से आहवान किया कि गणेश उत्सव प्रदूषण मुक्त मनाए. राष्ट्रीय हरित सेना ने कहा कि बडे उत्साह के साथ १० दिन गणेश उत्सव मनाया जाता है. सार्वजनिक मंडल व घरों में प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां स्थापित की जाती है. भाविक मिट्टी की मूर्तियां ही स्थापित करें साथ ही ध्वनी प्रदूषण का भी ध्यान रखते हुए डीजे, लाउडस्पीकर बडी आवाज में न बजाए.
उसी प्रकार गणेश उत्सव के दौरान १० दिनों में निर्माल्य जमा हो जाता है. उसे नदी व तालाब में विर्सजित किया जाता है. जिससे जल प्रदूषण भी होता है. गणेश उत्सव के उपरान्त भी तालाब व नदियों में मूर्तियां पडी रहती है. प्लास्टर ऑफ पेरिस की होने की वजह से गल नहीं पाती मूर्ति में स्थित रसायन से पानी के जीव जन्तू मर जाते है और विर्सजन के समय मूर्ति के साथ हार-फूल पानी में विर्सजित करने की वजह से जल प्रदूषण भी होता है. महानगरपालिका द्वारा मूर्तियों की विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब बनाए गए. उन तालाबों में ही मूर्ति का विसर्जन करें, लोकमान्य तिलक द्वारा राज्य में गणेश उत्सव की शुरुआत की गई थी. सभी भाविक प्रदूषण मुक्त गणेश उत्सव मनाए ऐसा आहवान साईबाबा विद्यालय की हरित सेना की ओर से किया गया. इस समय शाला की मुख्यध्यापिका जयश्री शिरभाते, राष्ट्रीय हरित सेना प्रभारी शिक्षक विजय मानकर उपस्थित थे और उन्होंने सभी विद्यार्थियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं भी दी.