हर्षोल्लास के साथ मना ईद-ए-मिलाद का पर्व
शहर के कई गणमान्यों ने दी मुस्लिम समाजबंधुओं को मुबारक बाद
अमरावती/दि.28- शहर में आज ईद-ए-मिलाद का पर्व बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर हाथिपुरा स्थित मिस्कीन शाह मियां मस्जिद से भव्य जुलूस निकाला गया. जिसका चांदनी चौक पर शहर के कई गणमान्यों ने इस्तकबाल करते हुए जुलूस में शामिल उलमा-ए-कराम व मुस्लिम समाजबंधुओं को ईद-ए-मिलाद के पर्व की मुबारकबाद दी. साथ ही सभी ने ईद-ए-मिलादुन्नबी पर्व की खुशिया मनाई.
इस अवसर पर पूर्व पालकमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, उर्दू एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आसिफ हुसैन, शिवसेना उबाठा के जिला प्रमुख सुनील खराटे, शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, डीसीपी सागर पाटिल व विक्रम साली, एसीपी पूनम पाटिल, पीआई अनिल कुरलकर, पूर्व लेडी गव्हर्नर कमलताई गवई, मुस्लिम लीग के शहराध्यक्ष नासिर हुसैन, मुस्लिम हेल्पलाइन के अध्यक्ष हाजी रम्मुसेठ, समाज सेवक आरिफ हुसैन, अनिक अहमद मास्टर, हमिद शद्दा, तनवीर आलम, कमर जमील, याहया खान पठान, अकीलबाबू साहब, वैभव देशमुख, बबलू भाई, डॉ. मतीन अहमद, गुड्डू हमिद, शेख इसरार आलम, शेख हुसैन, मोहम्मद जाकीर, मुख्तार सौदागर सहित शहर काजी मौलाना अब्दूल मन्नान, मौलाना शफक्कर हुसैन, मौलाना जुबेर रजा, मौलाना जुनैद रजा, मौलाना अख्तर रजा, मौलाना वारिस रजा, मौलाना अयाज रजा, हाफिज शोएब, मुफ्ती गुलाम सामदानी, मौलाना वसीम रजा, हाफिज जावेद, मौलाना जावेद इशाअती, सैय्यद निसार, मोहम्मद आरिफ, डॉ. मतीन आदि सहित शहर के अनेकों गणमान्य उपस्थित थे. इस अवसर पर जुलूस में शामिल सभी लोगों में ठंडा व मीठा शरबत बांटा गया. साथ ही मुस्लिम हेल्पलाइन की ओर से जुलूस में शामिल प्रत्येक व्यक्ति को पीने हेतु बिस्लरी के पानी की बोतले उपलब्ध कराई गई.
* एसो. गर्ल्स हाईस्कूल में मना जश्ने सिरतुन्नबी
स्थानीय चांदनी चौक स्थित उर्दू एज्युकेशन एसोसिएशन द्बारा संचालित एसोसिएशन उर्दू गर्ल्स हाईस्कूल की छात्राओं ने संस्थाध्यक्ष सैय्यद आसिफ हुसैन व संस्था सचिव अंजुम परवीन की प्रमुख उपस्थिति में ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व मनाया. साथ ही सिरतुन्नबी के अवसर पर नाथ व भाषण प्रस्तूत किए. इस आयोजन की सफलता के लिए मुख्याध्यापक कमर जमील, उपमुख्याध्यापिका डॉ. इशरत जबीन, सुपर वाइजर मो. सलीम शहजाद व अनिस खान पठान सहित सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने महत प्रयास किए.