अमरावतीमुख्य समाचार

कोरोना में चौक पर बर्थ डे मनाना पडा महंगा

गोपालनगर चौक पर दो गिरफ्तार, अन्य फरार

अमरावती/दि.१४ – जहां एक ओर शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है. वहीं जिलाधिकारी ने कल शनिवार को शहर में संचारबंदी की घोषणा कर दी थीं. लेकिन जिलाधीश के आदेश को धत्ता बताकर गोपालनगर के कुछ युवकों द्वारा भरे चौक मित्र का बर्थ डे मनाया. यह बर्थ डे मनाना उनको महंगा पड़ गया. कल रात राजापेठ पुलिस गोपालनगर रेलवे क्रासिंग के पास से पेट्रोलिंग कर रही थीं. पुलिस ने यहां गोलू सुभाष लाखले और साईंनगर निवासी शिवम शरद कुकडे को गिरफ्तार किया है. लेकिन उनके मित्र पुलिस को देख वहां से भागने में सफल हो गए.

Back to top button