शहर के परकोटा, दरवाजे, हौज को केंद्र शासन की मुहर
-
स्वतंत्रता के बाद पहली बार संरक्षित स्मारक घोषित
-
ऐतिहासिक हौज कटोरा में लग रहा कुडे करकट का ढेर
परतवाडा/दि. 3 – अचलपुर शहर के परकोटा, दरवाजे व हौज कटोरा पर स्वतंत्रता के बाद पहली बार केंद्र शासन ने मुुहर लगाई है. ऐतिहासिक व प्राचिन वस्तुओं को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने राष्ट्रीय महत्वपूणर्र् संरक्षित स्मारक के रुप में घोषित की है. परंतु इस समय ऐतिहासिक हौज कटोरा में कुडे करकट का ढेर लगा है, इस ओर अधिकारी ध्यान दे, ऐसी मांग शहरवासियों व्दारा की जा रही है.
इसमें शहर के परकोटा समेत दुल्हा गेट, हिरापुरा गेट, जीवनपुरा गेट और हौज कटोरा इन वास्तुओं का समावेश किया गया है. इन वास्तुओं को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने की जिम्मेदारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर सौंपी है. इसकों हानी पहुंचाने, स्वरुप में बदलाव करने, तोडफोड करने या दुरुपयोग करने वालों को दो वर्ष कारावास या 1 लाख जुर्माना या दोनों ही सजा भुगतना पड सकता है, ऐसे आदेश जारी किये गए हैं. परंतु ऐतिहासिक रहने वाले हौज कटोरा कुड का स्थान बन गया है. पुरातत्व विभाग ने लाखों रुपए खर्च कर बाउन्ड्री वाल बनाई मगर मुख्य वास्तु की मरम्मत के लिए लाये गये पत्थर परिसर में डालकर पुरातत्व विभाग के अधिकारी चले गए. इस वजह से मुख्य वास्तु के जिर्न हुए अवशेष अब गिरने लगे है. इस ओर संबंधित अधिकारियों को ध्यान देना जरुरी है, ऐसी शहरवासियों की मांग है.