अमरावतीमुख्य समाचार

11 से शुरू होगी अभियांत्रिकी व फार्मसी की केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया

तंत्रशिक्षा विभाग ने दी पत्रवार्ता में जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – राज्य के तंत्र शिक्षा संचालनालय द्वारा वर्ष 2020-21 के शैक्षणिक सत्र हेतु प्रथम व सीधे द्वितीय वर्ष अभियांत्रिकी तथा प्रथम वर्ष औषधी निर्माण शास्त्र पदविका पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 11 से 29 दिसंबर तक केंद्रीय प्रवेश प्रक्रिया आयोजीत की गई है. इस प्रवेश प्रक्रिया के तहत अमरावती विभाग में प्रथम वर्ष अभियांत्रिकी पदविका पाठ्यक्रम के लिए 19 संस्थाओं में 4818 तथा प्रथम वर्ष औषधी निर्माण शास्त्र पदविका पाठ्यक्रम हेतु 36 संस्थाओें में 2160 सीटें उपलब्ध है. इस आशय की जानकारी तंत्र शिक्षा विभाग के सहायक संचालक डॉ. डी. वी. जाधव द्वारा दी गई है.
स्थानीय वालकट कंपाउंड स्थित जिला मराठी पत्रकार संघ के मराठी पत्रकार भवन में बुलायी गयी पत्रवार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए तंत्रशिक्षा सहसंचालक डॉ. जाधव ने बताया कि, इन पाठ्यक्रमों हेतु दो राउंड में प्रवेश दिया जायेगा. साथ ही इस शैक्षणिक सत्र से अमरावती विभाग के अमरावती स्थित शासकीय तंत्र निकेतन में रसायन अभियांत्रिकी तथा मूर्तिजापूर स्थित शासकीय तंत्रनिकेतन में स्थापत्य अभियांत्रिकी यह दो पाठ्यक्रम नये सिरे से शुरू किये गये है. इन सभी पाठ्यक्रमों के लिए पहले राउंड में उपलब्ध रहनेवाली प्रवर्गनिहाय सीटें 11 दिसंबर को तंत्रशिक्षा संचालनालय की वेबसाईट पर प्रदर्शित की जायेगी. जिसके बाद पहले राउंड के लिए आवेदकोें को लॉग इन करते हुए पाठ्यक्रम व संस्था के संदर्भ में रहनेवाला ऑनलाईन विकल्प भरना होगा. जिसे 12 से 14 दिसंबर के बीच निश्चित करना होगा. जिसके बाद पहले राउंड के सीटों के वितरण की सुची 16 दिसंबर को प्रकाशित की जायेगी और पहले राउंड में आवंटित सीटों को आवेदकों द्वारा 17 व 18 दिसंबर को वेबसाईट पर लॉग इन करते हुए स्वीकार कर 17 से 19 दिसंबर के बीच संबंधित महाविद्यालयों में उपस्थित रहते हुए आवश्यक दस्तावेज व शुल्क भरकर अपना प्रवेश निश्चित करना होगा. इसके बाद दूसरे राउंड के लिए उपलब्ध रहनेवाले प्रवर्गनिहाय रिक्त सीटेें 20 दिसंबर को प्रदर्शित की जायेगी. जिसके लिए आवेदक 21 से 22 दिसंबर तक पाठ्यक्रम व संस्था हेतु पसंदक्रम का विकल्प भर सकेंगे. पश्चात 24 दिसंबर को आवंटन की सूची प्रकाशित की जायेगी और 25 से 28 दिसंबर तक इस ऑनलाईन आवंटन को स्वीकार करते हुए 25 से 29 दिसंबर तक विद्यार्थियों को अपना प्रवेश निश्चित करना होगा.
उपरोक्त जानकारी के साथ ही बताया गया कि, यह पूरी प्रक्रिया विद्यार्थियों को अपने घर बैठे ऑनलाईन तरीके से ही पूर्ण करनी होगी. और इस प्रवेश प्रक्रिया के लिए जिले के सरकारी तंत्रनिकेतनों के प्राचार्यों को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. इस पत्रकार परिषद में सहसंचालक डॉ. डी. वी. जाधव सहित डॉ. एम. एस. अली, एस. एस. सपकाले, एस. एन. जोशी, आर. पी. मोगरे, एस. पी. पोरूबंद तथा सी. एल. त्रिकोटी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button