अमरावतीमुख्य समाचार

चांदनी चौक से सेंट्रल बैंक की शाखा नहीं हटेगी

मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत व पूर्व महापौर विलास इंगोले के प्रयास रहे सफल

  • पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत ने किया मामले में हस्तक्षेप

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – विगत दिनों स्थानीय वलगांव रोड पर चांदनी चौक के निकट असोरिया पेट्रोल पंप के सामने स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा कार्यालय को कहीं अन्यत्र स्थलांतरित करने का आदेश बैंक के मुख्य कार्यालय से जारी किया गया था. जिसके संदर्भ में क्षेत्रवासियों ने कांग्रेस के शहराध्यक्ष तथा मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत से मिलकर उन्हें अपनी मांगों का निवेदन सौंपा था. पश्चात बबलू शेखावत एवं पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले ने इस मसले को लेकर पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत से चर्चा की थी. जिसके बाद इस बारे में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य व्यवस्थापक माताराम व्यंकटराव से पत्र व्यवहार एवं दूरध्वनी के जरिये संपर्क कर उन्हें बैंक कार्यालय का स्थलांतरण होने की स्थिति में परिसरवासियों को होनेवाली समस्याओं से अवगत कराया गया. पश्चात मुख्य व्यवस्थापक व्यंकटराव ने इस शाखा कार्यालय को स्थलांतरित नहीं करने का आश्वासन दिया.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शाखा कार्यालय अब स्थलांतरित नहीें होगा. यह खबर मिलने के बाद एमआईएम के गुट नेता अब्दूल नाजीम सहित क्षेत्र के प्रतिष्ठित निवासी हमीद शद्दा, हाफीजा बी युसुफ शाह और राशिद खान आदि ने पूर्व विधायक रावसाहब शेखावत, कांग्रेस शहराध्यक्ष व मनपा के नेता प्रतिपक्ष बबलू शेखावत तथा पूर्व महापौर व पार्षद विलास इंगोले के प्रति आभार ज्ञापित किया है.

Related Articles

Back to top button