सिनेमाघर वापस शुरू करने के लिए सेंट्रल सिने सर्किट एसो. सदस्यों की सभा
अपनी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का भी लिया गया निर्णय
अमरावती/दि.२७ – राज्य में कोरोना महामारी के चलते सभी सिनेमाघर १४ मार्च २०२० से बंद कर दिए गए है. अब तक सिनेमाघरों पर ताले लटक हुए है. लॉकडाउन हटने के बाद भी सिनेमाघर शुरू करने की अनुमति नहीं दिए जाने से सिनेमाघर संचालकों की परेशानियां बढ़ गयी है.
जिसके चलते सेंट्रल सिने सर्किट एसोसिएशन की ओर से अमरावती के सभागृह में विदर्भ खान्देश के सिनेमाघर संचालकों की सिनेमा व्यवसाय वापिस शुरू करने को लेकर चर्चा की गई. वहीं अपनी समस्याओं को सरकार के समक्ष रखने का भी निर्णय लिया गया. इस समय सीसीसीए के उपाध्यक्ष लोकेन्द्र जैन, श्रीरंग फिल्म के शारंग चांडक, प्रभात टॉकीज के प्रकल्प राठी ,सरोज टॉकीज के अजय राठी , प्रिया टॉकीज के विपिन शर्मा ,स्वीटी फिल्म के विनोद भंडारी, कल्याण पिक्चर के प्रकाश भंडारी ,राहुल एंटरटेनमेंट के राहुल भंडारी ,वी एन्टरटेन के संजीव गुल्हाने ,पियुष पिक्चर के विनोद जैन, दीप्ती टॉकीज वनी के सत्यजित ठाकुरवार, महावीर टॉकीज चिखली के विपिन गगलानी, तिरुपती टॉकीज आर्वी के कृष्णा चुडीवाल, अलका टॉकीज आर्वी के रवींद्र चुडीवाल, दुर्गा टॉकीज वर्धा के प्रदीप बजाज , अभय टॉकीज चंद्रपूर के सौरभ पोटदुखे ,श्रीनिवास टॉकीज अकोट के मोहन झुनझुनवाला, रिलायन्स इंटरटेन के राजेंद्र रासेकर आदि सिनेमाघर मालिक उपस्थित थे.