अमरावतीमुख्य समाचार

नातक चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस की केंद्रीय समन्वय समिती गठित

पूर्व महापौर मिलींद चिमोटे हुए मुख्य समन्वयक नियुक्त

यशोमति ठाकुर, डॉ. देशमुख, शेखावत, इंगोले का भी समावेश
कई वरिष्ठ कांग्रेसियों को भी मिली समिती में जगह
अमरावती- /दि.3 विधान परिषद सीट के लिए होनेवाले आगामी जनवरी-फरवरी माह के दौरान अमरावती संभागीय स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव होना है. जिसके लिए अभी से नियोजन शुरू करने और इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को सफलता दिलवाने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने केंद्रीय समन्वय समिती की घोषणा की है. जिसमें सभी पूर्व मंत्रियों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व शहराध्यक्षों सहित अन्य महत्वपूर्ण पदाधिकारियों का समावेश है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस केंद्रीय समिती के मुख्य समन्वयक पद पर अमरावती के पूर्व महापौर तथा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मिलींद चिमोटे की नियुक्ति की गई है, जो कई वर्ष तक अमरावती विद्यापीठ की सीनेट व व्यवस्थापन परिषद में काम कर चुके है. ऐसे में विगत 30 वर्षों से स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को लेकर प्रदीर्घ अनुभव रखनेवाले मिलींद चिमोटे को केंद्रीय समिती का मुख्य समन्वयक नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही इस केंद्रीय समिती में अमरावती जिले से पूर्व पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर व डॉ. सुनील देशमुख, विधायक बलवंत वानखडे, पूर्व विधायक नरेशचंद्र ठाकरे व वीरेंद्र जगताप, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, शहराध्यक्ष बबलु शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, प्रदेश प्रवक्ता दिलीप एडतकर, प्रदेश उपाध्यक्ष भैय्या पवार, प्रदेश महासचिव किशोर बोरकर का समावेश किया गया है. साथ ही संभाग में शामिल अकोला, यवतमाल, वाशिम व बुलडाणा जिलों से पूर्व मंत्री वसंतराव पुरके, विधायक वजाहत मिर्जा, अमित झनक व राजेश हेकडे, पूर्व विधायक हर्षवर्धन सपकाल तथा महिला कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष संध्या सवालाखे सहित सभी प्रमुख पदाधिकारियों को इस समिती में शामिल किया गया है.

Related Articles

Back to top button