विकास के नाम पर घोटाले कर रही केंद्र सरकार
पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने लगाए गंभीर आरोप
मुंबई/दि.19 – राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार द्बारा विकास के नाम पर पर्यावरण की हानि और घोटाले करने का काम किया जा रहा है. यह घोटाला राज्य में हर ओर चल रहा है. इस आशय का सनसनीखेज आरोप राज्य के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे द्बारा लगाया गया है.
आदित्य ठाकरे के मुताबिक उन्होंने जनवरी माह में रास्ते के घोटाले का मुद्दा उठाया था. कोई भी कमेटी, नगरसेवक व जनप्रतिनिधि नहीं रहने के बावजूद 5 बडे ठेके दिए गए थे. जिसमें पैसे भी बढाकर दिए गए थे. लेकिन अब भी यह काम मुंबई में शुरु नहीं हुए तथा इसके नाम पर शिंदे सरकार द्बारा मुंबई में कांक्रिट सडक घोटाला किया गया है. खुद भाजपा के एक पूर्व विधायक ने इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि, महाविकास आघाडी सरकार के समय मेट्रो कारशेड को आरे से कांजुर मार्ग स्थलांतरीत किया गया था. लेकिन ठाकरे सरकार के सत्ता से हटते ही कारशेड को दुबारा आरे में ही बनाने का निर्णय लिया गया और इसमें भी शिंदे-फडणवीस सरकार द्बारा काफी बडा घोटाला किया गया है. आदित्य ठाकरे के मुताबिक कांजुर मार्ग में मेट्रो कारशेड बनाने के लिए अधिग्रहित की गई जमीन में से 15 हेक्टेअर जमीन एमएमआरडीए का हस्तांतरीत करने हेतु राजस्व महकमे ने जिलाधीश को निर्देश दिया है. ऐसे में सबसे बडा सवाल यह है कि, यह 15 हेक्टेअर जमीन अब किसकी होगी. साथ ही शेष जमीन को सरकार ने अपने बिल्डर मित्रों को देने के लिए बचाकर रखा है क्या?