अमरावतीमुख्य समाचार

कक्षा 11 वीं के प्रवेश की केंद्रीय ऑनलाईन प्रक्रिया

चौथे राउंड में मिला 1,988 को प्रवेश

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – इस समय अमरावती मनपा क्षेत्र में स्थित कनिष्ठ महाविद्यालयों की कक्षा 11 वीं में प्रवेश हेतु केंद्रीय ऑनलाईन प्रक्रिया चलायी जा रही है. जिसके चौथे चरण की मेरीट सूची कल 22 सितंबर को घोषित की जायेगी. इस सूची में कुल 1 हजार 988 विद्यार्थियों के नामोें का समावेश है. जिन्हेें आगामी 24 सितंबर तक उन्हेें आवंटित कनिष्ठ महाविद्यालयोें में जाकर अपना प्रवेश निश्चित करना होगा.
इस संदर्भ में कक्षा 11 वीं की ऑनलाईन प्रवेश समिती के समन्वयक प्रा. अरविंद मंगले द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चौथी मेरीट सूची के तहत कला शाखा में 327, वाणिज्य शाखा में 372, विज्ञान शाखा में 1,122 तथा एचएसवीसी शाखा में 167 ऐसे कुल 1,988 विद्यार्थियों के नामों का समावेश किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि, अब भी सभी कनिष्ठ महाविद्यालयों में सभी शाखाओं की भरपूर सीटें उपलब्ध है और अगले विशेष राउंड में सभी विद्यार्थियों को उनकी पसंद के महाविद्यालयों व शाखाओं में प्रवेश मिलेगा.

Back to top button