अमरावतीमुख्य समाचार

केंद्रीय टीम और दो दिन रहेगी अमरावती में

 टीम की सिफारिश के आधार पर होगा लॉकडाउन का फैसला

अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – अमरावती शहर व जिले सहित संभाग के पांचोें जिलों में कोविड संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने हेतु यहां पहुंची केंद्रीय टीम और दो दिन अमरावती में ही रहेगी, ऐसी जानकारी बेहद विश्वसनीय सूत्रों के जरिये पता चली है. साथ ही यह भी पता चला है कि, इस केंद्रीय पथक द्वारा जिलें व संभाग के हालात का जायजा लेने के बाद अपनी रिपोर्ट के जरिये की जानेवाली सिफारिश के आधार पर ही लॉकडाउन को लेकर सरकार द्वारा कोई फैसला किया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि, केंद्रीय स्वास्थ्य पथकों द्वारा हर पंद्रह दिन में सभी जिलों व संभागों का दौरा करते हुए कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या के साथ ही कोविड संक्रमण की वजह से होनेवाली मौतों के मामलों की जानकारी लेते हुए हालात की समीक्षा की जाती है. इसके तहत विगत 8 अप्रैल को अमरावती जिले में कोविड संक्रमण की स्थिति तथा हालात को नियंत्रित करने हेतु उठाये जा रहे कदमों की समीक्षा करने हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य पथक का दल दो दिवसीय दौरे पर अमरावती पहुंचा है. इस पथक में शामिल डॉ. संदीप रॉय व डॉ. अमितेश गुप्ता ने गुरूवार को अमरावती पहुंचने के बाद सुपर कोविड अस्पताल का मुआयना किया. साथ ही सुपर स्पेशालीटी के मिटींग हॉल में संभागीय राजस्व आयुक्त पीयुष सिंह, जिलाधीश शैलेश नवाल, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. श्यामसुंदर निकम, सुपर कोविड अस्पताल के इंचार्ज डॉ. रवि भूषण सहित राजस्व एवं स्वास्थ्य महकमे के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. इसके साथ ही केंद्रीय पथक द्वारा इस दो दिवसीय दौरे के तहत जिले के सभी निजी व सरकारी कोविड अस्पतालों, कोविड हेल्थ सेंटरों व कोविड केयर सेंटरों का भी मुआयना किया गया और अमरावती संभाग के अन्य चारों जिलों का भी कोविड संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करने हेतु दौरा किया. जानकारी मिली है कि, दो दिवसीय दौरे पर आये इस केंद्रीय पथक ने यहां पर और दो दिन रूकने का निर्णय लिया है, ताकि अमरावती संभाग के पांचों जिलों के हालात की गहन समीक्षा करते हुए सरकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा सके. इस रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार द्वारा लॉकडाउन जारी रखने या इसमें किसी तरह की कोई छूट या शिथिलता देने के बारे में निर्णय लिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button