मुख्य समाचार

कोंकण के लिए मध्य रेल चलायेगा १६२ ट्रेने

गणेशोत्सव के मद्देनजर लिया गया निर्णय

दि.१४ मुंबई- इस बार गणेशोत्सव पर्व पर मुबई में रहनेवाले कोंकणवासियो को मध्यरेल की ओर से विशेष सौगात दी जा रही है. बता दें कि, पूरा सालभर मुंबई में अपने कामकाज के लिए रहनेवाले कोंकणवासी प्रति वर्ष गणेशोत्सव पर अपने गांव जाते है. qकतु इस बार कोरोना संक्रमण के खतरे और आवागमन का कोई साधन नहीं रहने के चलते कोेंकणवासियों ने मायूसी की लहर थी. इसके मद्देनजर मध्य रेल्वे ने गणेशोत्सव पर्व पर मुंबई से कोंकण के बीच १६२ रेलगाडियां चलाने का निर्णय लिया है और इस निर्णय के तहत शनिवार १५ अगस्त को पहली ट्रेन छूटेगी.  ज्ञात रहे कि, गत रोज ही राज्य सरकार ने गणेशोत्सव पर मुंबई से कोंकण जानेवाले कोंकणवासियों को मुंबई-कोंकण हाईवे पर टोल टै्नस में छूट देने का निर्णय लिया था. वहीं अब मध्य रेल्वे द्वारा कोंकणवासियों के लिए गणेशोत्सव के दौरान १६२ रेलगाडियां चलाने की घोषणा की गई है. यह रेलगाडियां मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस व लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रत्नागिरी, कुडाल व सावंतवाडी के लिए छूटेंगी और सभी रेलगाडियां केवल कोंकणवासियों के लिए ही आरक्षित रहेगी. इन विशेष रेलगाडियों के जरिये यात्रा करनेवाले सभी यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश करने से लेकर पूरी यात्रा के दौरान प्रशासन द्वारा कोरोना के संदर्भ में जारी नियमों का पालन करना होगा. मध्य रेल द्वारा की गई इस घोषणा से कोंकणवासियों को गणेशोत्सव पर्व पर अपने गांव जाने के लिए काफी राहत मिलती नजर आ रही है.

Back to top button