फसल मंडी में शुरू हुआ अनाज खरीदी का काम
उपसभापति नागमोते ने त्रिसूत्री पालन को लेकर किया मार्गदर्शन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.४ – जिले के किसानों का नुकसान न हो, इस हेतु कृषि उत्पन्न बाजार समिती ने 1 मार्च को कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं को प्रभावी रूप से अमल में लाकर अनाज मंडी को शुरू करने का आदेश जारी किया था. जिसके बाद मंडी उपसभापति नाना नागमोते ने सहकार विभाग के अधिकारियों के साथ मंडी परिसर का मुआयना करते हुए यहां के अडत व्यवसायियों, हमालों तथा अपनी उपज बेचने आये किसानोें को त्रिसूत्री के पालन को लेकर मार्गदर्शन किया. साथ ही कृषि उत्पन्न की खरीदी शुरू करवायी.
इस अवसर पर तहसील उपनिबंधक भूयार, सहकार अधिकारी पारिसे व पुरी, मंडी सचिव दीपक विजयकर, सहायक सचिव व्ही. एल. डोईफोडे उपस्थित थे. इस समय सभी ने बाजार परिसर में कार्यरत लोगों को मास्क पहनने व सैनिटाईजेशन करने के संदर्भ में मार्गदर्शन किया. फसल मंडी में पहले दिन तुअर को 6 हजार 600 तथा चने को 4 हजार 900 रूपये का मूल्य मिला. जिसे लेकर किसानोें ने भी समाधान व्यक्त किया है.