अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसा. ने मध्य भारत का सबसे बडा ऑनलाईन ग्रॅज्युएशन सेरेमनी

 7 विद्यार्थियों को सुवर्णपदक, 52 रहे मेरीट सूची में, 30 को कलरकोट

  • स्नातक में 1832 व पदव्युत्तर में 376 विद्यार्थी थे

अमरावती/प्रतिनिधि दि.28 – संभाग की दूसरी बडी शिक्षा संस्था विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी द्वारा संचालित सभी महाविद्यालयों का संयुक्त पदवी वितरण समारोह प्रतिवर्ष बडी धूमधाम के साथ आयोजीत किया जाता है. किंतु इस वर्ष कोविड संक्रमण के खतरे एवं सरकार की ओर से लागू प्रतिबंधात्मक नियमों को देखते हुए यह आयोजन ऑनलाईन तरीके से आयोजीत किया गया, जो मध्यभारत के इतिहास में अब तक का सबसे बडा ऑनलाईन पदवी वितरण समारोह साबित हुआ.
बता दें कि, विद्यापीठ द्वारा घोषित किये गये नतीजों में संस्था के 7 विद्यार्थियों द्वारा सुवर्णपदक हासिल किया गया. वहीं 52 विद्यार्थी विद्यापीठ की मेरीट सूची में शामिल रहे. इसके अलावा 30 विद्यार्थियों ने अपने विभिन्न कलागुणों व कौशल्य के दम पर विद्यापीठ का कलर कोट प्राप्त किया. ज्ञात रहे कि, संस्था द्वारा संचालित महाविद्यालयों से 1 हजार 832 विद्यार्थियों ने पदवी तथा 376 विद्यार्थियोें ने पदव्युत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षा उत्तीर्ण की है.
विदर्भ यूथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे की अध्यक्षता में आयोजीत इस पदवी वितरण समारोह में बतौर प्रमुख अतिथी संस्था के उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, संचालक मंडल के कार्यकारी सदस्य शंकरराव काले, नितीन हिवसे राघिनी देशमुख, प्रा. डॉ. वेशाली धांडे, प्रा. डॉ. पूनम चौधरी, प्रा. राम मेघे इन्स्ट्टियूट ऑफ टेक्नालॉजी एन्ड रिसर्च (बडनेरा) के प्राचार्य डॉ. अमोल बोडखे, प्रा. राम मेघे कॉलेज ऑफ इंजिनिअरींग एन्ड मैनेजमेंट (बडनेरा) के प्राचार्य डॉ. एम.एस.अली, समाजकार्य महाविद्यालय (बडनेरा) के प्राचार्य डॉ. तुलसीराम राठोड, कला व वाणिज्य महाविद्यालय (चांदूर रेलवे) की प्राचार्या प्रा. डॉ. सीमा जगताप, इंदिराबाई मेघे महिला महाविद्यालय (अमरावती) की प्राचार्या प्रा. डॉ. लीना कांडलकर, दंत महाविद्यालय व अस्पताल के प्राचार्य डॉ. राजेश गोंधलेकर, बैरि. आरडीआयके एन्ड एनकेडी महाविद्यालय (बडनेरा) के प्राचार्य डॉ. राजेश देशमुख, प्रा. राजाभाउ देशमुख कला महाविद्यालय (नांदगांव खंडे.) के प्राचार्य डॉ. प्यारेलाल सूर्यवंशी तथा कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. गजेंद्र बमनोटे उपस्थित थे.
इस समय सर्वप्रथम संस्था सचिव युवराजसिंह चौधरी ने आयोजन की प्रस्तावना रखी तथा कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख व उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्था द्वारा संचालित महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का अभिनंदन किया. साथ ही अपने अध्यक्षीय संबोधन में संस्थाध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे ने संस्था व विद्यार्थियों की प्रगती पर आनंद व्यक्त करते हुए कहा कि, जीवन में सफल होने के लिए नौकरी के पीछे भागने की बजाय उद्योग के क्षेत्र में अवसर खोजे जाने चाहिए.
इस ऑनलाईन पदवी वितरण समारोह का संचालन डॉ. निक्खू खालसा, प्रा. मैथिली देशमुख व प्रा. पूनम लोहिया द्वारा किया गया. इस ऑनलाईन आयोजन में बडे पैमाने पर विद्यार्थी व उनके अभिभावक तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button