अकोलामुख्य समाचार

चेन स्नैचर बंटी बबली पुलिस हत्थे चढे

अकोला एलसीबी की कार्रवाई

  • अमरावती पुलिस भी पूछताछ के लिए दोनो को ले सकती है हिरासत में

अकोला/प्रतिनिधि दि.१५ – स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छिनकर ले जाने वाले बंटी बबली को आज हिरासत में लिया है. अकोला एलसीबी के हत्थे चढी बंटी बबली की जोडी को अमरावती पुलिस भी आयुक्तालय क्षेत्र में हुई चेन स्नैचिंग की घटनाओं को उजागर करने के लिए पूछताछ हेतू हिरासत में ले सकती है.
मिली जानकारी के अनुसार 4 सितंबर को डाबकी रोड, अयोध्या नगर में रहने वाली शोभा वानखडे सुबह के समय मॉर्निंग वॉक कर रही थी. तभी अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनके गले से सोने की चेन छिनकर फरार हो गए थे. इसकी शिकायत डाबकी रोड पुलिस थाने में महिला ने दर्ज कराई थी. पुलिस ने धारा 392 व 34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच आरंभ की. कल अकोला अपराध शाखा टीम के एपीआई नितीन चव्हाण व उनकी टीम के कर्मचारी अपराधियों की तलाश में जुटे हुए थे तभी तकनीकी विश्लेषण व गुप्त सूचना के आधार पर खडकी निवासी प्रकाश लोंढे और चांदूर के गजानन नगर निवासी 34 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया. दोनों से कडी पूछताछ करने के बाद उन्होंने चोरी की कबुली. दोनों बंटी बबली के खिलाफ खदान पुलिस थाने में धारा 392, 34 व पुराने शहर में धारा 393, 34 जैसे कुल तीन अपराध को अंजाम देने की बात कबुल की. जिसके बाद दोनों आरोपियों के पास से 1 लाख 9 हजार रुपए का माल जब्त किया गया. दोनों बंटी बबली को डाबकी रोड पुलिस के हवाले किया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक जी श्रीधर, अपर पुलिस अधिक्षक मोनिका राउत के मार्गदर्शन में अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले, एपीआई नितीन चव्हाण, उपनिरीक्षक गोपीलाल मावले, राजपाल ठाकुर, गणेश पांडे, संदीप काटकर, फिरोज शेख, शक्ति कांबले, विरेंद्र लाड, गिता अवचाड, अविनाश मावले, विजय कांबले ने की. वहीं इस कार्रवाई में नायब पुलिस काँस्टेबल गोकुल चव्हाण ने पुलिस को जांच में सहयोग दिया.

Related Articles

Back to top button