अमरावतीमुख्य समाचार

चेन स्नेचर को भुसावल में पकड़ा

अमरावती एलसीबी की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – गाडगेनगर थाना क्षेत्र में वर्ष 2020 में चेन स्नेचिंग की घटना सामने आयी थी. इस घटना को अंजाम देने वाले चेन स्नेचर को अमरावती की एलसीबी टीम ने भुसावल से हिरासत में लिया. उसे आज न्यायालय में पेश किया गया.न्यायालय ने उसे 16 मर्ई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार 15 नवंबर 2020 में गाडगेनगर थाना क्षेत्र में आने वाले शेगांव-रहाटगांव व एलआयसी कॉलोनी निवासी ज्योत्सना वानखडे (46) ने अपने पड़ोसी के साथ थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के अनुसार वह जब अपने घर के सामने रास्ते के बाजू में खड़ी होकर पड़ोसी से बात कर रही थी. तभी वहां से दुपहिया पर आये दो अज्ञात में से पीछे बैठे बदमाश ने उनके गले से 18.5 ग्राम वजन की सोेने का मंगलसूत्र (52 हजार रुपए कीमत) छीनकर फरार हो गये.गाडगे नगर पुलिस ने दफा 392, 34 के तहत अपराध दर्ज किया था. इस मामले की जांच अपराध शाखा पुलिस ने आरंभ करते हुए भुसावल के पापानगर में रहने वाले तौफिक हुसैन जाफर हुसैन को भुसावल से गिरफ्तार किया गया. उसने अपने साथी के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की. आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया. जहां पर उसे 16 मई तक पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है. यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंग के आदेश पर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलास पुंडकर के मार्गदर्शन में अपराध शाखा पुलिस हे.कां. राजेन्द्र काले, देवेन्द्र कोटेकर, विशाल वाकपांजर, मोहम्मद सुलतान, चालक गजानन सातंगे ने की.

Related Articles

Back to top button