अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में सक्रीय हो गए है चेन स्नैचर

महिला का मंगलसूत्र छिनने का प्रयास हुआ विफल

अमरावती/प्रतिनिधि दि.29 – आयुक्तालय क्षेत्र में इन दिनों चेन स्नैचर सक्रीय हो चुके है. राह चलती महिला के गले से मंगलसूत्र छिनकर ले जाने की घटनाएं तेजी से सामने आ रही है. दो दिन पहले 27 सितंबर की रात उत्कर्ष कॉलोनी परिसर में अज्ञात दुपहिया सवार चेन स्नैचर व्दारा महिला के गले का मंगलसूत्र छिनने का प्रयास किया गया. लेकिन महिला ने मंगलसूत्र को हाथ से पक्का पकडकर रखा था. जिससे चेन स्नेैचर मंगलसूत्र छिनने में नाकामयाब हुआ और फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार उत्कर्ष कॉलोनी में रहने वाली प्रा.रुपाली देशमुख 27 सितंबर की रात 10 बजे के करीब खाना खाने के बाद अपने पति के साथ परिसर में पैदल टहल रही थी. इस समय उनके ठिक सामने से एक काले रंग की होंडा शाइन गुजरी. इस होंडा शाइन दुपहिया पर काले रंग की टी शर्ट व स्क्रिम कलर का पैंट पहना हुआ व्यक्ति जिसने सफेद रंग के दुप्पटे से चेहरा बांधा था वह उत्कर्ष कॉलोनी में गया. इसके बाद वहां से केवल 4 मिनटों में वापस लौटा व पशुसंवर्धन क्वॉर्टर के पास इलेक्ट्रीक पोल के नजदीक स्वस्तिक पुल पेड के पास उसने अपनी बाईक रोकी और रुपाली देशमुख के गले से 10 ग्राम सोने का मंगलसूत्र पीटपीछे से छिनकर ले जाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने अपना मंगलसूत्र हाथों से कसकर पकडा हुआ था. जिससे चेन स्नैचर मंगलसूत्र छिन नहीं पाया. महिला ने शोर मचाते ही उसके पति चेन स्नैचर के पीछे दौडे, लेकिन चेन स्नैचर अपनी दुपहिया तेजी से भगाकर बियाणी चौक की दिशा में जाने वाले रोड से भाग निकला. इस समय कॉलोनी में रहने वाला शुभम घारड भी आरोपी के पीछे दौडा, लेकिन आरोपी तब तक बियाणी चौक की तरफ फरार हो गया था. रुपाली देशमुख ने 28 सितंबर को फे्रजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर फे्रजरपुरा पुलिस ने अज्ञात चेन स्नैचर के खिलाफ धारा 393 के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच फे्रजरपुरा थाने के पीएसआई गजानन सोनुने कर रहे है.

Related Articles

Back to top button