अमरावतीमुख्य समाचार

किसानों के समर्थन में रहाटगांव में चक्काजाम

  •  अमरावती-नागपुर हाईवे पर प्रभावित हुई यातायात

  •  150 कार्यकर्ता डिटेन, 4 किमी तक लगी थी वाहनों की कतार

अमरावती/प्रतिनिधि दि.6 – दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज अमरावती में हाईवे नं.6 पर रहाटगांव के पास किसान समन्वय समिति की ओर से रास्ता रोको आंदोलन किया गया. इस समय कार्यकर्ता रास्ते पर ही बैठ जाने के कारण अमरावती-नागपुर महामार्ग जाम हो गया था. आज दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में किसान समन्वय समिति ने देशव्यापी रास्ता रोको आंदोलन का आह्वान किया था. जिसके समर्थन में लगभग 150 के करीब किसान हाईवे पर आकर खडे हो गए थे. दोपहर 1.30 बजे के करीब शुरु हुआ आंदोलन 1 घंटे तक चला. जिससे महामार्ग पर लगभग 4 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी थी. गाडगे नगर पुलिस ने यहां 150 के करीब कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.
रहाटगांव रोड पर आंदोलन कर रहे किसानों में अशोक सोनारकर, जे.एन.कोठारी, शरद मंगले, लक्ष्मण धाकडे, डॉ.ओमप्रकाश कुटेमाटे, महेश देशमुख, डॉ.रोशन अर्डक, प्रवीण काकड, प्रमोद कुचे, संतोष रंगे, अब्दुल मो.अब्दुल मजीद, राहुल ठाकरे, विनोद वानखडे, आनंद आमले, अमर मेशकर, शरद इंगले, सुनील घटाले, दिलीप येते, विवेक कडू, छत्रपति कटकतलवारे, किरण गुडधे, डॉ.अलिम पटेल, तुकाराम भस्मे, संतोष धंदर, प्रफुल्ल देशमुख, विजयसिंग नहाटे, नंदकिशोर नेतनराव, प्रदीप पवार, सुषमा कोंडे, उषा चौधरी, शितल कोहले, अर्चना इंगले, वंदना गवई, प्रिती कोडे, ज्योती कोडे, रेखा रोंघे, रामकला उईके, सुशिला कांबले, अरुणा तायडे, निलु तायडे, करुणा तायडे, प्रतिज्ञा थोरात, पुनम वानखडे, रुख्मा धाकडे, निर्मला चोरमले, इमला अवसरमोल, निकिता चक्रे, मनोरमा आठवले, कल्पना इंगले, कमलाबाई मोहोड, शोभा कोकाटे, सोनी रोकडे आदि का समावेश था.

तिवसा और शिवनी रसुलापुर में भी चक्काजाम

दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज देशव्यापी रास्ता रोको आंदोलन के दौरान अमरावती जिले के तिवसा में किसानों ने राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर चक्काजाम आंदोलन किया. वहीं नांदगांव खंडेश्वर तहसील की शिवनी रसुलापुर यह किसान आंदोलन के लिए पहचाने जाने वाले गांव में काफी देर तक लोगों ने रास्ता रोक रखा था. आखिर पुलिस को अन्य मार्गों से यातायात मोडनी पडी. इसके अलावा चांदूर बाजार, दर्यापुर और येवदा में भी किसानों ने आंदोलन करने की खबर मिली है.

यवतमाल के वणी में रास्ता रोको आंदोलन

यवतमाल- केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीति के खिलाफ आज शनिवार को दोपहर 12 बजे वरोरा मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर सर्वदलिय रास्ता रोको आंदोलन शुरु हुआ. इस आंदोलन में भाजपा छोड शेष सभी दलों के नेता व कार्यकर्ता सहभागी हुए थे. आंदोलन में भाराकां, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस, भाकपा, माकपा, संभाजी ब्रिगेड, बहुजन समाज पार्टी, वंचित बहुजन आघाडी व अन्य सभी दल व सामाजिक संगठना ने सहभाग लिया. किसान विरोधी तीन काले कानून के खिलाफ यह आंदोलन पुकारा गया था.

Related Articles

Back to top button