अमरावतीमुख्य समाचार

आज से जिले में शीत लहर की संभावना

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पड सकती है कडाके की ठंड

  • उत्तरी राज्यों में हुई बर्फबारी से बदल सकता है मौसम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – इस समय हिमालयीन क्षेत्रों में जबर्दस्त बर्फबारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में उत्तरी दिशा से ठंडी व सूखी हवाएं जिले की ओर बहकर आने की पूरी संभावना है. ऐसे में बुधवार से अमरावती जिले में शीत लहर आने का अंदेशा है. ऐसा अनुमान श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड द्वारा व्यक्त किया गया है. ऐसे में नये साल का आगमन कडाके की ठंड के बीच करना पड सकता है.
प्रा. अनिल बंड के मुताबिक विगत आठ-दस दिनोें के दौरान यह ठंडी की दूसरी लहर हो सकती है, जो आगामी चार-पांच दिनों तक बरकरार रहेगी. उन्होंने बताया कि, उत्तरी अफगाणिस्तान पर मौजूद पश्चिमी चक्रावात इस समय जम्मु-कश्मीर की ओर आगे बढ रहा है. जिसके प्रभाव की वजह से जम्मु-कश्मीर सहित हिमाचल व उत्तराखंड में जबर्दस्त बर्फबारी हो रही है. ऐसे में उत्तर से दक्षिण की ओर ठंडी हवाएं बह सकती है और मौसम तेजी से बदलकर तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. जिसकी वजह से आगामी चार-पांच दिनों तक अमरावती जिले में कडाके की ठंड महसूस हो सकती है.

Related Articles

Back to top button