अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ में फिर से बारिश की संभावना

यवतमाल में अतिवृष्टि के आसार

अमरावती/प्रतिनिधि दि. 16 – बीते कई दिनों से बारिश रुठ चुकी थी, जिससे उमस भी बढ गई थी. वहीं अब फिर से बारिश होने की संभावनाएं मौसम विभाग ने जताई है. विदर्भ में हल्के व मध्यम स्वरुप के साथ ही कई हिस्सों में अतिवृष्टि की भी संभावना जताई गई है, इस आशय की जानकारी मौसम विभाग के विशेषज्ञ प्रा.अनिल बंड ने दी है.
मौसम विभाग के मुताबिक 16 अगस्त को अकोला, अमरावती, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल में बिखरे स्वरुप में हल्के, मध्यम बारिश होगी. इसके अलावा नागपुर, वर्धा सहित पूर्व विदर्भ में अधिकांश हिस्सों में हल्की, मध्यम स्वरुप की बारिश होगी. इस तहर गडचिरोली में भी बारिश की संभावना जताई गई है. 17 अगस्त को बुलढाणा, अकोला, वाशिम में कुछ जगहों पर मुसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसी तरह 17 व 18 अगस्त को संपूर्ण विदर्भ में हल्की व मध्यम स्वरुप में बारिश होगी. 19 और 20 अगस्त को विदर्भ के अधिकांश क्षेत्र में हल्के व मध्यम स्वरुप में बारिश होगी. 18 अगस्त को चंद्रपुर, वर्धा में कुछ जगहों पर मुसलाधार वहीं यवतमाल के कुछ जगहों पर अतिवृष्टि होने की संभावना जताई गई है.

Related Articles

Back to top button