अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में दो दिन में बारिश की संभावना

पश्चिम विदर्भ में ओलावृष्टि की संभावना कम

  • नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा में गिर सकते ओले

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१६ – वातावरण के निचले स्तर में कम दबाव की द्रोणिय स्थिति और पूर्व की ओर बहने वाली बाफ युक्त हवाओं के प्रभाव से विदर्भ समेत जिले में आज और कल दो दिन में बिजली की कडकडाहट के साथ हल्की व मध्यम बारिश की संभावना रहने की जानकारी मौसम विशेषज्ञ अनिल बंड ने दी है.
फिलहाल हवा दक्षिण से बहने लगी है, जिससे कमाल तापमान 34 डिग्री तक तथा किमान तापमान में 16 डिग्री तक वृध्दि हो चुकी है. फिलहाल मध्य महाराष्ट्र पर 100 मीटर उंचाई पर बहने वाली चक्राकार हवा व यहां से केरल तक रहने वाली कम दबाव की द्रोणिय स्थिति के साथ ही पूर्व की ओर से हवा निचले स्तर पर बह रही है. बाफयुक्त हवा इस मौसम शास्त्रीय स्थिति से 17 व 18 तारीख को जिले में बिजली की कडकडाहट के साथ हल्के, मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इस दौरान ओलावृष्टि तो नहीं होगी फिर भी सावधानी बरतने का आह्वान किया गया है. 17 फरवरी को अकोला, अमरावती, बुलढाणा, वाशिम, यवतमाल आदि जगह बिखरे स्वरुप में गडगडाहट के साथ बारिश होगी. वहीं नागपुर, चंद्रपुर, भंडारा में ओलावृष्टि की संभावना है. 18 को अकोला, बुलढाणा, वाशिम में कही जगह बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश होंगी. वहीं अमरावती, भंडारा, गोंदिया, नागपुर और वर्धा में हल्के बारिश की संभावना शिवाजी कृषि महाविद्यालय ने व्यक्त की है.

Related Articles

Back to top button