मुख्य समाचारविदर्भ

राज्य सहित देश में 12 नवंबर तक बारिश की संभावना

नागपुर /दि.6– इस समय राज्य सहित देश में धीरे-धीरे मौसम सर्द होने लगा है तथा सुबह और रात के समय गुलाबी ठंड पड रही है. परंतु दोपहर के समय उमस महसूस होती है. वहीं इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने कोंकण सहित मध्य महाराष्ट्र में बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके तहत कहा गया है कि, राज्य के सिंधुदुर्ग कोल्हापुर व सांगली जिले सहित पडोसी राज्यों के कुछ इलाकों में बिजली की तेज गडगडाहट के साथ मुसलाधार बारिश हो सकती है. उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनों से दक्षिण भारत के कई इलाकों में मुसलाधार बारिश हो रही है. जिसे देखते हुए आगामी 5 से 12 नवंबर तक महाराष्ट्र के कुछ इलाकों सहित देश के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश होने की संभावना जताने के साथ ही सतर्कता हेतु अलर्ट जारी किया गया है.

Back to top button