अमरावती प्रतिनिधि/दि.२७ – मध्य महाराष्ट्र, मराठवाडा, विदर्भ, दक्षिण छत्तिसगढ तीन प्रदेशों पर कम दबाव की द्रोणिय स्थिति है. जिससे आगामी दो दिन यानी आज और कल बदरिला मौसम रहने की संभावना है. मध्यप्रदेश तक आयी हुई शित लहर इस वातावरण के कारण कुछ प्रमाण में रोकी गई. जिससे आज और कल विदर्भ में कुछ जगह पर हल्की बारिश की संभावना है. आज अमरावती का न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 30.2 डिसी आंका गया. आने वाले दो दिन में विदर्भ में किमान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. दिन में भी कुछ प्रमाण में ठंड महसूस की जाएगी. इस तरह का अनुमान शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रा.अनिल बंड ने व्यक्त किया है.