अमरावतीमुख्य समाचार
समूचे राज्य में तेज गडगडाहट के साथ बारिश की संभावना
अगले चार दिन हो सकती है मूसलाधार बारिश
अमरावती प्रतिनिधि/दि.11 – आगामी चार दिनों के दौरान समूचे राज्य में तेज गडगडाहटों के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है. जिसमें राज्य के कई हिस्सों में मूसलाधार स्तर की बारिश हो सकती है. जिसके चलते मौसम विभाग द्वारा कई जिलों को ‘यलो अलर्ट’ किया गया है. वहीं राज्य के अन्य हिस्सों में भी हल्की व छिटपूट वर्षा हो सकती है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड ने बताया कि, अमरावती जिले में आगामी 13 अक्तूबर तक अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र में तेज गडगडाहट के साथ पानी बरसेगा. वहीं दूसरी ओर रविवार को सुबह से ही अमरावती शहर में मौसम बदरीला रहा. साथ ही दोपहर बाद अचानक झमाझम पानी बरसना शुरू हुआ. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और वातावरण काफी सर्द हो गया.